

अनुविभागीय अधिकारियों के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर के साथ बुक डिपो का निरीक्षण किया

(कलेक्टर श्री सक्सेना ने फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने के लिये की सघन जांच)
जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज फर्जी या बिना आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने के लिये नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो, उखरी तिराहा विजय नगर स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस एवं गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो का औचक निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके तारतम्य में एसडीएम गोरखपुर ने संगम बुक डिपो, एसडीएम आधारताल ने उखरी तिराहा स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस, एसडीएम रांझी ने नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो, एसडीएम जबलपुर ने गोलबाजार स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस, एसडीएम पाटन ने रामपुर स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस की आकस्मिक जांच के उपरांत अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के साथ बुक डिपो का निरीक्षण किया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418