

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् इंद्राना एवं कापा में स्वीप गतिविधियों का अयोजन

मझौली
पाटन विधान सभा अंतर्गत आज ग्रामपंचायत इंद्राना एवं कापा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् मतदाता सभा, रैली,हल्दी चावल से न्यौता, शपथ आदि का अयोजन किया गया। समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 19 अप्रैल को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने घर घर जाकर पीले चावल के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सभी नव मतदाता एवं महिला मतदाताओं को रंगोली के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक अन्नपूर्णा श्रीवास्तव; शिक्षा विभाग से राकेश सोनी, रमेश पटेल, संध्या जैन, दिनेश साहू, रुचि साहू, अभिलाषा तिवारी, भावना द्विवेदी, अर्चना यादव, संगीता साहू, मुकेश्वरी बिसेन, ऋतु साहू पंचायत सचिव राजेश पटेल एवं रघुबीर दुबे, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418