


सीपत। बिलासपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू का आज सीपत क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को दोपहर 3बजे ग्राम सोंठी में सबोधित करने के बाद लोगो से मिलेंगे । इस दौरान शाम 5 बजे ग्राम बिटकुला ऊनी मड़ई में जनसंपर्क करने करेंगे । इस अवसर पर उनके साथ मस्तूरी क्षेत्र के पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, द्वारिकेश पाण्डेय, राज्यवर्धन कौशिक, दिलेंद्र कौंशील, रविश गुप्ता, प्रणव शर्मा, रामनाथ तिवारी, अभिलेश यादव, दीपक शर्मा, मन्नू सिंह ठाकुर, तुषार चंद्राकर सहित वरिष्ठ भाजपाई सीपत मंडल,भाजयुमो के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहेगी।