

ऑल वीमन बूथ में तैनात की जायेंगी महिला मतदान कर्मी

जबलपुर
लोकसभा चुनाव महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले भर में 260 ऑल वीमन मैनेज्ड बूथ बनाये जा रहे है। इन मतदान केन्द्रों के लिए गठित मतदान दल में सभी कर्मचारी महिलायें ही होंगी । ऐसे मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र के क्षेत्र से संबंधित सभी मतदाता चाहे वे पुरूष हो या महिला अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे । जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक ऑल वीमन मैनेज्ड बूथों पर सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिस कर्मियों को ही तैनात किया जायेगा । जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन में 10, बरगी में 10, जबलपुर पूर्व में 40, जबलपुर उत्तर में 60, जबलपुर केंट में 60, जबलपुर पश्चिम में 60, पनागर में 10 और विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में 10 ऑल वीमन मैनेज्ड बूथ बनाये गये हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418