

मतदान कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण कल 28 से

(प्रशिक्षण 28 मार्च से 1 अप्रैल तक पीएसएम कॉलेज और मॉडल स्कूल में दिया जायेगा)
जबलपुर
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मतदान दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण 28 मार्च से 1 अप्रैल तक पीएसएम कॉलेज और मॉडल स्कूल में दिया जायेगा । प्रशिक्षण पाँचो दिन तीन-तीन सत्र में सुबह 8 से 10.30 बजे तक, सुबह 11.30 से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। पहले चरण में लगभग 14 हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण प्रभारी उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास रवि आम्रवंशी के अनुसार पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्हीव्हीपेट मशीन की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी जायेगी । मतदान कर्मियों को पीएसएम कॉलेज के 10 तथा मॉडल स्कूल के 16 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रत्येक कक्ष में 40-40 मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान की प्रक्रिया की बारीकियां बताई जायेंगी तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जायेगा । मतदान कार्मिकों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देने प्रत्येक कक्ष में तीन-तीन ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनें भी रखी जायेगीं । इनके अलावा पीएसएम कॉलेज के दो हॉल में 20-20 और मॉडल स्कूल के एक हॉल में एक साथ 50 ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनें हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के लिये रखी जायेंगी।
निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र के लिये आवेदन भी भरवाये जायेंगे
प्रशिक्षण प्रभारी आम्रवंशी ने बताया कि पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी से निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी करने निर्धारित प्रारूप में आवेदन भी भरवाये जाएंगे । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के पहले चरण में भरे हुये आवेदन प्राप्त करने के बाद सात अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले दूसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी ) जारी किये जायेंगे ताकि वे इनके माध्यम से मतदान के दिन ड्यूटी वाले मतदान केंद्र पर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर होगी कठोर कार्यवाही :-
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को तय समय के पूर्व प्रशिक्षण के निर्धारित स्थल पर उपस्थित होना होगा। उनकी उपस्थिति दर्ज करने अलग से अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल पर तैनात किया जा रहा है। प्रशिक्षण से अनुपस्थिति को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति गम्भीर चूक और लापरवाही माना जायेगा तथा ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418