

हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और चेक करें – व्यय प्रेक्षक

जबलपुर
लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ व्यय प्रेक्षक राजेश कुमार ओझा ने आज एयरपोर्ट, रेलवे, बैंक, फारेस्ट, आबकारी और केन्द्र तथा राज्य वस्तुकर सेवा आदि के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यय नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने कहा कि रेलवे और एयरपोर्ट के पास टीम सक्रिय रहें और जिस प्रकार एयरपोर्ट में सामग्री की स्क्रीनिंग की जाती है, वैसे ही रेलवे में करने की व्यवस्था करें ताकि अवैध सामग्रियों की आवाजाही पर निगरानी की जा सके। इसके साथ- साथ पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, ज्वेलर्स व शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों आदि के पास से जहां केश का फ्लो ज्यादा रहता है अत: वहां राशि के ट्रांजेक्शन को देखें। सभी बैंक केश ट्रांजेक्शन की डेली रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही एसटीआर और सीटीआर भी देखें। उन्होंने कहा कि जो एकांउट सामाजिक सुविधाओं के विस्तार के लिये हैं जैसे जन-धन एकांउट, उन खातों में यदि अचानक राशि आ रही है तो उसकी निगरानी भी करें। एयरपोर्ट के पास रेंडम चेकिंग के लिये टीम लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान कहा गया कि प्रायवेट जेट विमान यदि आते है तो उन पर विशेष निगरानी रखें। साथ ही कहा कि शराब के ट्रांसपोर्ट पर निगरानी रखने के साथ हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और चेक करें। वन क्षेत्रों के जो फॉर्मल रास्ते हैं उन पर भी नजर रखें। जहां-कहीं भी सीजर की कार्यवाही हो तत्काल इसकी जानकारी नोडल अधिकारी और व्यय प्रेक्षक को दी जाये। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि व्यय निगरानी टीम पूरी सतर्कता के साथ कार्य करे, जिससे स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में बाधा न पहुंचे। अभ्यर्थी निर्वाचन के दौरान अपने बैंक खाता खोलेगा। अत: बैंकर्स उसके आय, व्यय पर नजर रखें। ताकि राशि ट्रांजेक्शन पर नियंत्रण रहे। बैंक सेक्टर इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को जो भी डेटा भेजा जा रहा है, उसमें मिसमेच न हो।इस दौरान नोडल अधिकारी व्यय निगरानी टीम श्री रोहित कौशल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418