
सिहोरा के उपनगर खितौला मैं हुई निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी की ससंघ आगवानी


सिहोरा
उपनगर खितौला मैं निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी,अजित सागर जी,चन्द्रप्रभ सागर जी,निरामय सागर और ऐलक मुनि श्री विवेकानंद सागर जी की दिनाक २१/०३/२४ दिन गुरुवार को सुबह ७ बजे गाजेबाजे के साथ भव्य आगवानी खितौला जैन समाज के सभी समाजसेवियों के द्वारा की गई। खितौला जैन मंदिर प्रांगण मैं चल रहे अष्टानिका महापर्व जो साल मैं तीन बार आते है इस पर्व मैं सिद्धों की आराधना करने के लिए सिद्धचक्र मण्डल विधान का आयोजन भी चल रहा है। जो ब्रह्मचारी अंकित भैया के संचालन मैं हो रहा है। इस विधान के पाँचवे दिवस पर गुरुवर की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी मंगलमय हो गया। गुरुवर ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए बताया की सभी परिवार जनों को अपनी आने वाली पीढ़ी को कार दे या ना दे पर अच्छे संस्कार ज़रूर देना चाहिए जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और उनकी धर्म के प्रति आस्था निरंतर बनी रहे। प्रवचन के उपरांत मुनिसंघ की आहारचर्या भी खितौला मैं हुई, आहारचर्या के बाद मुनिसंघ ने सिहोरा के लिये गमन किया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418