

शराब माफियाओं के गुर्गों की गुंडागर्दी,
गांव में घुस कर कच्ची शराब बनाने के नाम पर की मारपीट
ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा गाड़ी के कांच फोड़े
थाने में किया समझोता

सिहोरा
मझगवां सरौली
क्षेत्र में अवैध शराब बंद होने का नाम नहीं ले रही गांव गांव अवैध शराब परोसी जा रही है। शराब माफियाओं के गुर्गों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं की गांव में घुस कर अवैध शराब के नाम से लोगों को मारना शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला मझगवां थानांतर्गत आने वाले ग्राम भंडरा का है जहां शराब माफिया के गुर्गे गाड़ी में गए और घर में घुस कर ग्रामीण से गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे और घसीट कर गाड़ी के बैठने लगे पीड़ित ने जब मदद की गुहार लगाई तब सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और माफियाओं को खदेड़ कर गांव से बाहर निकल दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद दोनो पक्ष थाने पहुंचे और राजीनामा हो गया।अवैध शराब की बिक्री गांव गांव हो रही है जिससे क्षेत्र में आए दिन विवाद हो रहे हैं इस पर अंकुश लगाने का काम न तो आबकारी कर रही है न ही पुलिस।
मामला थाने आया था परंतु दोनो पक्षों में आपसी समझौता हो गया।
लोकमन अहिरवार, थाना प्रभारी मझगवा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418