

14 सौ लाइसेंसी शस्त्र थानों में हुए जमा:

15 चेकिंग पॉइंट से निगरानी; चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद
जबलपुर
लोकसभा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद प्रशासन और पुलिस ने भी कमान संभाल ली हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग में 25 फॉरेंसिक सिक्योरिटी टीम बनाई है। जो शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार भ्रमण कर रही है। इसके अलावा 26 सर्विलांस टीम भी बनाई गई हैं।
लोकसभा चुनाव में किसी तरह की अनैतिक लेनदेन या पैसों का आवागमन न हो इसके लिए भी पुलिस ने 15 चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, जिसमें हर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी। वहीं जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने ऐसे सामाजिक तत्व और एलिमेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जो प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से चुनाव में प्रभाव डाल सकते हैं या फिर परेशानी खड़ी कर सकते हैं। लिहाजा ऐसे निगरानी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
6798 हथियारों के लाइसेंस निरस्त
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने शहर में जारी 6 हजार 798 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। जिसमें से 1 हजार 374 से ज्यादा हथियार विभिन्न थानों में जमा हो चुके हैं। वहीं यदि जल्द ही हथियार जमा नहीं किए गए। तब आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418