

जबलपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रेल को वोटिंग
18 लाख 83 हजार 411 मतदाता डालेंगे वोट,आचार संहिता लागू होने के 35 वें दिन होगा मतदान

(आयु वर्ग के हिसाब से सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 वर्ष के बीच के हैं। इनकी संख्या 5 लाख 35 हजार 346 है। वहीं दूसरे नम्बर पर 40 से 49 आयु वर्ग के बीच के मतदाता हैं, जिनकी संख्या 4 लाख 21 हजार 857 है)
जबलपुर
लोकसभा सीट के लिए चार चरण में 19 अप्रेल को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। आचार संहिता लागू होने के दिन (16 मार्च) से 35 वें दिन मतदान होगा। उम्मीदवार 20 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 28 मार्च को नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी। 30 मार्च तक नामांकन वापस ले सकेंगे। और चुनाव 19 अप्रेल को होगें
संसदीय क्षेत्र जबलपुर के लिये निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन बुधवार 20 मार्च को होगा। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से नामांकन प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा।
श्री सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-तीन में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे । नामांकन पत्र बुधवार 27 मार्च तक प्राप्त किये जायेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को की जायेगी तथा शनिवार 30 मार्च तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे । मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को होगा तथा डाले गये मतों की गणना मंगलवार 4 जून को की जायेगी, जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं|कलेक्टर चुनावी कार्य में लगने वाले अधिकारियों की तैनाती में जुटे हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार जिले में कुल मतदाता 18 लाख 83 हजार 411 हैं। इसमें यदि आयु वर्ग के हिसाब से मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 वर्ष के बीच के हैं। इनकी संख्या 5 लाख 35 हजार 346 है। वहीं दूसरे नम्बर पर 40 से 49 आयु वर्ग के बीच के मतदाता हैं, जिनकी संख्या 4 लाख 21 हजार 857 है। इसका सीधा सा मतलब है कि जो 30 से 50 आयु वर्ग के मतदाताओं को साध लेगा, वही चुनाव में जीत दर्ज करेगा। जहाँ तक युवाओं का सवाल है तो 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 35 हजार 744 हैं।
लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद चुनावी कार्य की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था, जहाँ विधानसभा चुनाव की सामग्री का वितरण और मतगणना कराई गई थी। यहाँ पर स्ट्राॅन्ग रूम भी बनाया गया था। अब लोकसभा की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ही आवश्यक निर्देश दिए थे। विगत 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था, जिसमें जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 83 हजार 411 बताई गई थी। पिछले साल जनवरी में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 8 हजार 778 थी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418