

कंट्रोल रूम,सिंगल विंडो एवं शिकायत शाखा एक ही स्थान पर हो ताकि परेशानी न हो… कलेक्टर

जबलपुर
आचार संहिता लगने के उपरांत आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज रविवार को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक तीन में बनाये जा रहे रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष का निरीक्षण कर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके उपरांत श्री सक्सेना ने इस मौके पर कक्ष क्रमांक-9 में स्थित कंट्रोल रूम, कक्ष क्रमांक -2 स्थित डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा कक्ष क्रमांक- 15 स्थित जिला सम्पर्क केंद्र का निरीक्षण भी किया और उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम,सिंगल विंडो एवं शिकायत शाखा एक ही स्थान पर हो ताकि परेशानी न हो कलेक्टर ने जिला नाजिर को आदेशित किया कि कक्ष क्रमांक 15 के कायलिय को 8 में स्थानांतरित करें
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह, कॉल सेंटर एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जोशी, एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा,अन्य सबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418