Friday

14-03-2025 Vol 19

नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम व नगर विकास प्रस्फुटन समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम व नगर विकास प्रस्फुटन समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सिहोरा


मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबंध नवांकुर संस्था स्व सेवा संयोजन समिति द्वारा नगर एवं ग्राम विकास प्रस्तुत समिति की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन सिहोरा जनपद के बीआरसी भवन में किया गया। यह आयोजन जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी विकासखंड समन्वयक आशीष जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मां भारती के पूजन अर्चन के बाद प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रशिक्षक एवं वक्ता के रूप में श्री नरेंद्र गर्ग जी गायत्री परिवार सिहोरा के अध्यक्ष जैविक खेती द्वितीय सत्र में श्री करोड़ी लाल साहू जी पर्यावरण संरक्षण तृतीय सत्र में प्रमोद जी साहू मतदाता जागरूकता एवं चतुर्थ सत्र में संस्था की अध्यक्ष सुषमा सिंह कर्चूली के द्वारा सोशल मीडिया और जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। समापन सत्र सारिका साहू के द्वारा लिया गया एवं आभार प्रदर्शन किया कल्पना कुशवाहा के नेतृत्व में भोजन की व्यवस्था कल्पना और दीप्ति रैकवार के द्वारा की गई। समस्त प्रस्तुत नगर एवं ग्राम प्रस्फुटन समितियां से सुनील पटेल अंजना मिश्रा मुस्कान ब्राह्मण प्रशांत वाजपेई गंगा पटेल प्रांजल तिवारी गोपाल अग्निहोत्री अक्षांश साहू अनसूइया पांडे आकांक्षा दुबे सावित्री श्याम सद्भावना ठाकुर मीना माधुरी ठाकुर ललिता ठाकुर कविता बाई सुनीता शर्मा अंजना मिश्रा आकांक्षा दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418