

आदर्श आचार संहिता लागू:
नगर पालिका और राजस्व की टीम उतरी सड़क पर, हटाए जाने लगे बैनर-पोस्टर

सिहोरा
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव का बिगुल बज गया है। मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होगा जिसकी तारीखों का ऐलान हो गया है। जबलपुर में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। आज से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, लिहाजा सड़क और शासकीय संपत्ति पर राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर अब नहीं लग पाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शनिवार से ही राजस्व और नगर पालिका की टीम सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई करना शुरू कर दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर राजस्व और नगर पालिका की टीम ने आज शहर में लगे बैनर पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार और नगर पालिका की टीम के साथ सड़कों पर उतरकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई जबलपुर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की है।
विजय कुमार बैगा सुशील कुमार वर्मा संतोष बैगा रवि बर्मन राजकुमार बैगा इम्तियाज़ खान चमन श्रीवास संतोष तिवारी देवी साहू अयूब खान दीपक श्रीवास हिमांशु करारिया संजय पाठक कीर्ति बर्मन आकाश सोंधिया कृष्णा पांडे दयाराम पटेल बबलू महोबिया

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418