


विधानसभा की तरह देवरी खुर्द के दोनो वार्ड के सभी बूथ देंगे जीत कर–बी पी सिंह
बिलासपुर: भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने लोरमी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रहे तोखन साहू प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार तोखन साहू मस्तूरी विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र देवरी खुर्द पहुंचे, जहां उनका भाजपा पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात: बिलासपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी श्री साहू ने मस्तूरी विधान सभा के वार्ड 42 चंद्रशेखर आजाद नगर और वार्ड 43 बंसीलाल नगर के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की जिसमे बड़ी संख्याओं में महिला कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए विश्वास जताने को लेकर उन्होने शीर्ष नेताओं सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और उनके भरोसे को कायम रखने की बात कही. इसके बाद तोखन साहू ने कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की ।

लाभार्थियों का किया सम्मान
इस दौरान मस्तूरी विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों से संपर्क किया और उन्हें फूल माला पहनकर सम्मानित किया इस दौरान तोखन साहू ने प्रधानमंत्री आवास उज्जवला गैस योजना महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को माला पहनकर स्वागत किया


मीडिया से चर्चा करते हुए तोखन साहू ने कहा मैं एक भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता हूं पार्टी ने मुझे लोकसभा की जिम्मेदारी दी है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण धारा 370 को हटाना 80 करोड लोगों को निःशुल्क राशन,शौचालय प्रधानमंत्री आवास आदि इतने बड़े-बड़े जनता के हित के कार्य किए हैं मैं जनता के बीच जाकर उनसे विनम्र अनुरोध कर रहा हूं कि इस बार 400 पर करने के लिए मुझे अपना आशीर्वाद देकर विजय बनाएं.”
तोखन साहू ने कार्यकर्ताओं से कहा की लोकसभा का चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं यह आप कार्यकर्ताओं का चुनाव है और हर एक कार्यकर्ता तोखन साहू है
लालखदान और ढेका में भी कार्यकर्ताओ ने किया आतिशी स्वागत
स्वागत कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के साथ लोकसभा के प्रभारी डॉ सियाराम साहू लोकसभा के सहसंयोजक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राकेश तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश से कोषाध्यक्ष बी पी सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर,महामंत्री श्याम पटेल, राधेश्याम मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री यदुरम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री शंभू दास मानिकपुरी ,दिलीप कश्यप, रवि बरगाह, युगल किशोर झा ,नरेंद्र मौर्य ,शरद श्रीवास, डीएन पांडे, मोनू गुप्ता, राजेश शिंदे ,बोधन सिंह, राजकुमार सिंह, सीताराम साहू, दिनेश मानिकपुरी ,कालिदास ,गोपी चौहान संजय तिवारी नरेंद्र वस्त्रकर विक्की यादव राजू वस्त्रकार राजा शर्मा रितेश नायक दीपक दयाल विनोद शुक्ल जगदीश शर्मा केशर वर्मा कालिदास राव शरद श्रीवास मोनू गुप्ता गनी राव एस पी सिंह राजकुमार सिंह माधव सिंह अनिल नवरंगे नरेंद्र मौर्य प्रमिला वस्त्राकार श्रद्धांजलि रामटेक कुसुम लता श्रीवास संतोषी भोई गौरी यादव गोलू यादव मनोज सिंह दीपक साहू माधव साहू अशोक साहू ओम सूर्य , तिलक साहू आकाश निषाद भानु सिंह राजू यादव कुलदीप रजक मुकेश रजक श्वेता ओझा भारती वर्मा निर्मला वस्त्रकर पूजा सिंह ममता साहू संतोषी भाई मिता मालिक पूजा सिंह सुनीता यादव पूजा यादव अनीता यादव मीरा यादव अंजली यादव संगीता मानिकपुरी के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला मोर्चा युवा मोर्चा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

मोबाइल – 9425545763