

केंद्र में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार
अपने स्वागत में भाजपा सांसद प्रत्याशी आशीष दुबे ने कहा

सिहोरा
केंद्र की भारतीय जनता4 पार्टी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में कराये गये विकास कार्य और इस बार प्रधानमंत्री की मोदी गारंटी से देश के जन-जन में भारतीय जनता पार्टी पर बना विश्वास और मजबूत हो गया है जन-जन ने इसी विश्वास के चलते देश में तीसरी बार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना निश्चित कर लिया है यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और आगामी लोकसभा चुनाव में जबलपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आशीष दुबे ने नगर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से कहीं स्वागत कार्यक्रम में विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडे के पहरेवा स्थित मगन कुटी में हुआ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रांजल टूटू पांडे के संयोजन वैभव पांडे कैलाश निक्कू पंजाबी के सहयोग से कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में पूर्व विधायक नंदनी मरावी जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि अग्निहोत्री जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पांडे वरिष्ठ राजेंद्र दीक्षित गजेंद्र खंपरिया केके गौतम बृजेंद्र मिश्रा राजा मोर अरुण जैन शिशिर पांडे विनय असाटी राजेंद्र अग्रवाल कृष्ण कुमार नायक राजेंद्र गर्ग मनोज जैन मनीष चौबे प्रीतेश पांडे शशांक छोटू पांडे विकास दुआ अमित दीक्षित अभिषेक चीकू तिवारी बिट्टू दुआ गौरव शुक्ला बबलू तिवारी अमोली शुक्ला दीपक सिंह शामिल थे कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व विधायक स्व प्रभात पांडे की धर्मपत्नी ममता पांडे ने जबलपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे का तिलक वंदन और शाल श्रीफल भेंट कर जीत का आशीर्वाद दिया प्रत्याशी ने भी ममता पांडे के चरण स्पर्श किये इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल पलाश दुबे आयुष सेठी अनिकेत तिवारी संदेश विश्वकर्मा सरपंच जुझारी केशव चौबे आशीष वीरू शुक्ला पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा समाजसेवी अनुपम चौबे बंटू गुप्ता दीपक पटेल मोहन भागवानी ने स्वागत किया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418