


मस्तूरी। मुख्यालय से महज 5 कि.मी.पर स्थित ग्राम पंचायत कोनी के कुटी प्रांगण में 11फिट उचि एवं 51टन वज़नी बद्रेश्वर महालिंगम शिव लिंग की स्थापना की गई है, जहां महाशिवरात्रि की पावन पर्व पर आस पास के हजारों श्रद्धालुओं ने आज शिव लिंग के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगे हैं।देर रात तक यहां आस-पास के सभी गाँवों के श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। मंदिर के आचार्य गोपेश्वर साहुजी महराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिवलिंग का स्थापना आठ साल पहले की गई थी,जिसे हैदराबाद के ओरंगल से लाया गया था, मंदिर अभी निर्माणधिन है यह मंदिर सौ फिट ऊंची ट्रस्ट के द्वारा निर्मित होगा। यहां अभी से रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु 11फिट उंची शिव लिंग के दर्शन करने पहुंचते हैं।