


मस्तुरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छत्तीसगढ़ की प्राचीन मटपरई हस्त शिल्पकला, कार्यशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के एकमात्र मटपरई शिल्पकार भिलाई से अभिषेक सपन, उनके सहयोगी दोमेंद्र देशमुख एवं विद्यालय के प्राचार्या एम. के. श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शिल्पकार स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट द्वारा किया गया इस दौरान विद्यालय की उप प्राचार्या, कला शिक्षक बी. एस. मरकाम एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे इस कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु विद्यालय के तीस कनिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई इस कार्यशाला के माध्यम से चार मार्च से तेरह मार्च तक मिट्टी, कागज़ और काष्ठ के मिश्रण से बने हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे कक्षा छठवीं सातवी एवं आठवीं की चयनित छात्र छात्राओं ने इस कलाकृत में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए वही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एन पी नामदेव, सुनीता देवी, सुमनती तिर्की, नीतू, सोनिया, राखी, अभिलाषा, महेश मिश्रा, एम के द्विवेदी, यू एस पटेल, एच के साहू, उपस्थित रहे।