

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का विधायक ने किया भूमि पूजन सौ गांव के लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज
क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात

सिहोरा
जबलपुर जिले के अंतर्गत सिहोरा तहसील के गोसलपुर कस्बे में संचालित पीएचसी गोसलपुर के उन्नयन की मांग ग्रामीणों द्वारा बड़े लंबे अरसे से की जा रही थी उक्त मांग को भाजपा की सरकार ने ध्यान में रखते हुए पीएचसी उक्त संस्था का सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया गया जिसके नये भवन का भूमि पूजन मंगलवार को पूजन अर्चन विधि विधान के साथ सिहोरा विधायक संतोष बरकडे सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमि पूजन के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वरकडे ने कहा की स्वास्थ्य क्षेत्र में इस विकास कार्य के काफी मायने है इस नए भवन के साथ उन्नत तकनीकी से उपचार की क्षमता और दक्षता बढ़ेगी इसका सीधा फायदा इस पीएचसी के अंतर्गत आने वाले सिहोरा एवं मझौली विधानसभा के एक सैकड़ा गांव की लगभग अस्सी हजार आबादी को मिलेगा नागरिकों को आपातकालीन उपचार की व्यवस्था भी होगी और अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी स्वास्थ्य के क्षेत्र में डां. मोहन यादव की भाजपा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र मे प्राथमिकता से कार्य कर रही है इस भवन का निमार्ण 1094.21 लाख की लागत से बनेगा निमार्ण एजेंसी मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं
अधो संरचना विकास मंडल संभाग क्रमांक 2 जबलपुर के माधयम से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के साथ 2F, 2H,2G आवासीय भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य किया जावेगा यह भवन 21 माह में बनकर तैयार होगा इस मौके पर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल एवं जिला पंचायत सदस्य मोनू पुष्पराज सिंह बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की अनेक जन कल्याणकारी ऐतिहासिक योजनाओं को विस्तार से बताया
इस मौके पर एसडीएम रूपेश सिंघई जितेन्द्र पालीवाल मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल के.के.दुबे आकाश जैन डां. सुनील लटियार डां. दीपक गायकबाड
डां. नीमपाली खरे हेमचंद असाटी प्रकाश पालीवाल जे.एल गुप्ता अर्पित चौबे मनीष पालीवाल सुरेन्द्र पाटसकर संजय ठाकुर प्रदीप चौबे बहादुर सिंह आदित्य सोनी अशगर खान अमित परिहार प्रदीप यादव सुखदेव पटैल अमित जैन नरेश पटैल के साथ एमपी हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ शैलेंद्र चौबे उपयंत्री अंकिता गुप्ता
उपस्थित थे मंच संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया आभार प्रदर्शन ने किया इंद्रकुमार उपाध्याय ने किया


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418