

फ्री ऑनलाइन अपडेशन के लिए आज से सिर्फ 10 दिन बाकी

भोपाल
10 साल पुराने आधार कार्ड वाले लोगों के लिए फ्री ऑनलाइन अपडेशन की डेडलाइन 14 मार्च है। आज मंगलवार से इसमें सिर्फ 10 दिन का समय बाकी रहेगा। ऐसे जिन लोगों ने अपने आधार में पता और पहचान अपडेट नहीं किया है वह यह काम तुरंत कर लें।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इन लोगों की सहूलियत के लिए ही पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई थी। यह काम केंद्र पर जाकर ऑफलाइन करने से प्राधिकरण द्वारा तय किया गया चार्ज देना पड़ता है। प्राधिकरण के तय मापदंड के मुताबिक 10 साल पुराने आधार में यह अपडेशन अनिवार्य है। इसी के लिए प्राधिकरण द्वारा इसकी डेडलाइन दो बार बढ़ाई जा चुकी है। अब डेडलाइन बढ़ाने की संभावना बहुत कम है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418