


मस्तूरी। प्राइमरी स्कूल में शराबखोरी करने वाले सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के बाद अब डीईओ के निर्देश पर बीईओ ने पचपेड़ी थाने पहुँचकर एफआईआर भी दर्ज करा दी है, जहाँ पुलिस ने सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट के खिलाफ धारा 186 आईपीसी और 36 च आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है। ग़ौरतलब है कि सत्याग्रह न्यूज़ में शराबखोरी करने वाले शिक्षक के खिलाफ चलाए गए ख़बर के बाद डीईओ टी आर साहू ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था वही एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए थे। आपको बता दे कि बुधवार को सत्याग्रह न्यूज़ टीम को सूचना मिली थी कि मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मचहा जनपद प्राथमिक शाला में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है। जिसकी जमीनी हकीकत जानने सत्याग्रह न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची। जहा पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। साथ ही उनके द्वारा बकायदा स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखे चखने को निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा। जिसका स्टिंग ऑपरेशन सत्याग्रह न्यूज़ की टीम ने किया। इस दौरान शरीबी शिक्षक ने डीईओ और बीइओ सहित जिला कलेक्टर अवनीश शरण तक से नहीं डरने की बात कहते हुए धमकी दी थी। इधर इस मामले के वीडियो के आधार पर सत्याग्रह न्यूज़ की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू और बीईओ को सूचना दी। जिसके बाद शिक्षा विभाग का अमला हरकत में आया और मामले की जांच के लिए बीईओ कि टीम मौके पर पहुंची। जहा दोषी शिक्षक के खिलाफ जांच रिपोर्ट डीईओ टी आर साहू के पास प्रस्तुत की। जिसपर गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वही उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।