


एसडीएम कार्यालय मस्तुरी में राजकमल चंद्राकर पहन 60 ग्राम बिनैका के साथ कुछ ग्रामीणों ने किया मारपीट, आरोपीयों के गिरफ्तार नहीं करने पर दे रहे हैं धरना
मस्तूरी। ग्राम बिनैका पहन 60 रा नि .म. मल्हार तहसील मस्तूरी में हल्का पटवारी तहसीलदार के आदेशानुसार न्यायालयीन कार्य हेतु मौके पर ग्राम बिनैका में गया हुआ था जहाँ पर कार्य के दौरान ग्राम बिनैका निवासी अतिबल पिता राधेलाल और शिव डहरिया पिता बिसाहू के द्वारा मौके पर गली गलौच मारपीट किया गया ।
उक्त संबंध में हल्का पटवारी द्वारा घटना के दिन ही थाना मस्तूरी के चौकी मल्हार में आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज कराया गया तथा उच्च अधिकारियों को भी सूचना दिया गया किन्तु दिनांक 27/2/2024 तक गिरफ्तारी की कार्यवाही नही होने के कारण राजस्व पटवारी संघ अनुविभाग मस्तूरी आज दिनांक 28/2/2024 से तहसील परिसर मस्तूरी में हड़ताल पर बैठ गए है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा राजस्व पटवारी संघ मस्तूरी।