


मस्तूरी। गांव के चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया गया है, जिसे हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्राम सुलौनी के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय मस्तूरी का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 2021 में भी ग्रामीणों ने उक्त अवैध कब्जे को हटाने की मांग जिला प्रशासन से की थी लेकिन उसके बाद भी कब्जा नही हटाया गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित है और उन्होंने अवैध कब्जा करने वाले 2 ग्रामीण रामसेवक और देवनारायण के कब्जे को तत्काल हटाने की मांग करते हुए यह प्रदर्शन किया है। ग़ौरतलब है कि गांव के चारागाह की जमीन पर स्कूल आगे पीछे अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समस्या हो रही है। लिहाजा जल्द से जल्द उक्त कब्जे को हटाने की कार्रवाई होनी चाहिए, आक्रोशित ग्रामीण एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और वापस लौटे।