

प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पतालों में फर्जीवाड़ा:

मरीज से पैसे वसूलकर भी आयुष्मान में बिल लगाया; 76 अस्पतालों पर जुर्माना
(संस्कारधानी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर ,मेट्रो हॉस्पिटल एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, और इनफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट, जबलपुर इन अस्पतालों पर आयुष्मान के बावजूद अतिरिक्त पैसा वसूलने पर हुआ जुर्माना)
भोपाल
प्रदेश के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। कई निजी अस्पताल इलाज के बाद मरीजों से पैसे वसूलने के बावजूद उनका बिल आयुष्मान भारत योजना के तहत लगा रहे हैं। बाहर से कराई गई जांचें भी इसमें जोड़ी जा रही हैं।
बिना डाइग्नोज रिपोर्ट के बिल लगाने वाले करीब 76 अस्पतालों पर पहली बार आयुष्मान भारत योजना के तहत 36 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यही नहीं, जिन 373 लोगों ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अतिरिक्त पैसा वसूलने की शिकायत की थी, उन्हें भी 1.86 करोड़ रुपए की राशि लौटाई गई है।
इन अस्पतालों पर गलत तरीके से इलाज और क्लेम करने पर लगाया करोड़ों का जुर्माना
1- विधाता मल्टी सिटी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, भोपाल : 2.15 करोड़
2- जैश हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, उज्जैन : 2.11 करोड़
3- बीआईएमआर हॉस्पिटल, ग्वालियर : 2 करोड़
4- लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर : 1.24 करोड़
5- आरोग्य निधि हॉस्पिटल, भोपाल : 1.23 करोड़
इन अस्पतालों पर आयुष्मान के बावजूद अतिरिक्त पैसा वसूलने पर हुआ जुर्माना
1- बीआईएमआर हॉस्पिटल, ग्वालियर : 24 लाख
2- गोकुलदास हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर : 23 लाख
3- संस्कारधानी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, जबलपुर : 19 लाख
4- मेट्रो हॉस्पिटल एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, जबलपुर : 17 लाख 5- इनफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट, जबलपुर : 14 लाख
मरीजों ने शिकायत की तो अस्पतालों को पैसे लौटाने पड़े
केस-1
रजनी विश्वकर्मा ने सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल जबलपुर में इलाज कराया। अस्पताल ने 34,569 रुपए का बिल थमाया। शिकायत के बाद अस्पताल पर 1.72 लाख का जुर्माना लगा। रजनी को 35 हजार रु. मिले।
केस-2
मनोज यादव ने यथार्थ सुपर स्पेशलिटीज हॉस्पिटल में इलाज कराया। उन्हें 3,430 रुपए का बिल अतिरिक्त थमाया गया। शिकायत सही मिली। अस्पताल पर 17 हजार रुपए जुर्माना लगा। मनोज को 3500 रुपए लौटाए गए।
अदिति गर्ग, सीईओ, आयुष्मान भारत योजना ने कहा कि
अगर कोई अस्पताल गलत क्लेम करता है तो इसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। हमारे टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418