

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना ने आंशिका को दिया नया जीवन

(मुख्यमंत्री डॉ यादव का परिवारजनों ने जताया आभार)
जबलपुर
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से नौ वर्षीय बालिका अंशिका यादव को नया जीवन मिला है । जबलपुर जिले के विकासखण्ड सिहोरा के ग्राम घुटना निवासी सुरेंद्र यादव की बेटी अंशिका यादव बचपन से ही हृदय रोग से ग्रसित थी । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से स्वीकृत राशि से अंशिका के हृदय की सर्जरी नारायणा हृदयालय मुम्बई में की गई।
जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला के मुताबिक इसका पता तब चला जब मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिहोरा के निर्देशन में डॉ. आर्शिया खान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने घुटना ग्राम पहुंची। टीम में पदस्थ डॉ. निशा पटेल एवं एएनएम द्वारा इसकी सूचना दिये जाने पर जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक से अंशिका की जांच कराई गई। हृदय रोग की पुष्टि होने पर प्रकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को भेजा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आंशिका को ह्रदय की सर्जरी के लिये शासन द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालय नारायणा हृदयालय मुम्बई, महाराष्ट्र में रेफर किया गया। सर्जरी के लिये मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से 90 हजार रुपये स्वीकृत किये गये । नारायणा हृदयालय में 25 जनवरी को उसके हृदय की निःशुल्क सर्जरी की गई और चार-पाँच दिन पहले उसे डिस्चार्ज किया गया । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से अंशिका के हृदय की सफल सर्जरी के बाद उसके परिवार जनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418