

दिव्यांगजनों की क्षमता एवं कौशल प्रदर्शन के लिये 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को दिव्यांगजनों की क्षमता एवं कौशल प्रदर्शन के लिये मध्यक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिताएं “एबिलिम्पिक” का आयोजन होगा। जिसमें मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 175 प्रतिभागी, तकनीकी प्रशिक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहभागिता करेगें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने नोडल व प्रभारी अधिकारी बनाकर निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन के इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपादित करें।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418