

आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुनाएं और उनकी समस्याओं का निराकरण करें,,,कलेक्टर श्री सक्सेना

(लंबित पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करें)
जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि लंबित पत्रों का निराकरण तत्परता से करें। सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें। शिकायतों का निराकरण करें और जिले का रैंकिंग सुधारें। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों से कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये जन सुनवाई की नई व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर कहा कि इस नई व्यवस्था में आवेदक को बार-बार आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारी नई व्यवस्था के अनुसार प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर देखें कि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सकता है या नहीं। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि लोगों के आधार संबंधी सभी कार्य पूर्ण हो जायें। जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बन जायें। इसके साथ ही पीएम जन-मन में जो योजना चिन्हित है उस दिशा में प्रभावी काम करें। प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम में ग्राम विकास का प्लान बनायें। बैठक में उपार्जन केन्द्रों की जानकारी लेकर कहा कि सिकमी पंजीयन की जांच करें। हर पंजीयन के लिये नोडल अधिकारी बनायें और नोडल अधिकारी पंजीयन पर भी निगरानी रखे। 20 फरवरी से चना, मसूर का पंजीयन शुरू हो रहा है अत: इसकी तैयारी करें। साथ ही यह भी तैयारी रखें की एक सोसायटी के तीन-तीन केन्द्र रखें। मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के पंजीयन कराने पर जोर दिया। बैठक में मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418