


बिलासपुर/मस्तुरी। सेवा सहकारी समिति बहतरा प क्रमांक 1543 द्वारा वर्ष 2023-24 में की गई धान खरीदी में गंभीर अनियमितता का आरोप लगा हैं अपनी जेब भरने के लिए प्रभारी उमा शंकर पटेल द्वारा धान सूखती के आड़ में गांव क्षेत्र के मेहनतकश किसानों के ऊपर दबाव बनाकर निर्धारित वजन से 41-42 किलो धान प्रति बोरी तौल किया गया हैं । बता दें कि अनियमितता की शिकायत पर पचपेड़ी नायब तहसीलदार ने 31 जनवरी 2024 को की गई धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया था इस दौरान नायब तहसीलदार की जांच में गंभीर अनियमितता की पुष्टि हुई हैं जिसमे आठ से दस बोरी तौलने पर एक डेढ़ किलो से अधिक धान प्रति बोरी तौला गया मामले मे तहसीलदार ने पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारी को सूचित कर दिया हैं। क्षेत्र के किसानों का आरोप हैं कि इस वर्ष 41267.20 क्विंटल धान की खरीदी में 1 किलो के हिसाब से 400 क्विंटल की गड़बड़ी हुई है, जिससे करीब 12,40000 रुपये घोटाला किया गया है।

इस मामले को लेकर क्षेत्र के किसानों ने उप पंजीयन सहकारी संस्थाएं वह पूर्व विधायक मस्तूरी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द उक्त समिति प्रबंधक पर कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा।