Friday

14-03-2025 Vol 19

केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन की योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने आयोजित हुआ शिविर


विकसित भारत संकल्‍प यात्रा :-

केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन की योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने आयोजित हुआ शिविर

(लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह ने लोगों की समस्‍याएँ सुनकर अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश)

जबलपुर

केंद्र एवं राज्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज शनिवार को लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के अंतर्गत विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत रामलीला मैदान गढ़ा में स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महापौर  जगत बहादुर सिंह अन्नू,  अभय सिंह ठाकुर,राजीव बेंटिया, पंकज दुबे,  सोनू बचवानी,  दिलीप पटेल एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने और लोगों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे ये केंद्र एवं राज्य की हमारी सरकार के प्रयास हैं। उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिये।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने शिविर में आये नागरिकों से उनकी समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में आई गढ़ा स्थित सुनहरा मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय मुन्नीबाई ने मंत्री श्री सिंह से घर में बिजली का कनेक्शन जल्दी दिलाने की मांग की। इसी प्रकार संगीता तिवारी, मंजू जैन, शीतल शर्मा एवं पप्पू विश्वकर्मा ने भी अपनी-अपनी समस्याएं मंत्री श्री सिंह को बताई। शिविर में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही आधार कार्ड, संबल कार्ड एवं श्रमिक कार्ड के निर्माण एवं संशोधन के लिए भी स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया और आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418