


मस्तुरी। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित तक्षशिला उच्च. मा. विद्यालय जोन्धरा में कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज कुमार सिन्हा, जिला संघटक श्रीमती कांति अंचल के निर्देशानुसार “ए”प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बाह्य पर्यवेक्षक के रूप में नवलकिशोर यादव कार्यक्रम अधिकारी शा.मा.उ.विद्यालय बालक शाला मस्तूरी एवं धनेश रजक पूर्व सलाहकार छात्रप्रतिनिधि रासेयो अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया।यह परीक्षा पूरण सिंह ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सफल परीक्षा आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के “ए” प्रमाण पत्र में कुल 45 स्वयं सेवक उपस्थित थे जिसमें 17 स्वयं सेवक ए प्रमाण पत्र के लिए पात्र हुए। नवलकिशोर यादव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर एवं नियमित गतिविधियों में योगदान देने वाले स्वयं सेवक ए प्रमाण पत्र के पात्र होते है,वही धनेश रजक द्वारा सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के परीक्षार्थियों को बधाई एवं परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया पुरन सिंह ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस परीक्षा मे मोनिया यादव मंजुला प्रजापति नवीन कुमार साहू किशोर कुमार आशी केवट सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित हुए।