

प्लेटफार्म में घूम रहे बच्चों को शिवराज ने लगाया गले:

भोपाल से कटनी जाते समय जबलपुर स्टेशन में रुके, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जबलपुर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से कटनी जाते समय जबलपुर रेलवे स्टेशन में करीब 10 मिनट तक रुके, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जबलपुर का हाल जाना। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उस दौरान रेलवे स्टेशन में उनसे मुलाकात करने जब कार्यकर्ता पहुंचे तो वही भी प्लेटफार्म पर आ गए करीब 10 मिनट तक शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा की और उसके बाद फिर कटनी के लिए रवाना हो गए।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो खिंचवाने का जुनून आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाएं हो या फिर बच्चे या फिर बुजुर्ग सभी लोग शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान को भगवान राम की प्रतिमा दी, तो कुछ लोगों ने उन्हें माला पहनकर उनका स्वागत किया। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे।कार्यकर्ताओं के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं थी, मैं तो भोपाल से कटनी जा रहा था लेकिन आप लोगों को देखा तो ट्रेन से बाहर निकल आ गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देखने के लिए बच्चे भी पहुंचे और उन्हों मामा-मामा कहकर पुकारा।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद जैसे ही वापस ट्रेन में बैठने के लिए जा रहे थे, इस दौरान दो बच्चों ने उन्हें मां कहकर पुकारा तो सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि दोनों ही बच्चों को यहां पर लेकर आओ। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों ही बच्चों से करीब 2 मिनट तक बात की और पूछा कि क्या आप लोग स्कूल जाते हो, इस पर दोनों ही बच्चों का कहना था कि स्कूल नहीं जाते हैं ट्रेन में ही खाने पीने का सामान बेचा करते हैं। इतना सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों ही बच्चों का नाम और पता लिखकर मुझे भेजें मैं इन बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने वाले दोनों ही बच्चों ने बताया कि वह मानिकपुर चित्रकूट में रहते हैं और रोजाना ही ट्रेनों में घूम-घूमकर चना मूंगफली बेचा करते हैं। उन्होंने बताया कि हम स्कूल तो जाना चाहते हैं लेकिन परिवार की इतनी स्थिति अच्छी नहीं है जिस कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बच्चों ने बताया कि हम रहने वाले तो उत्तर प्रदेश के हैं, और योगी का नाम ही जानते हैं लेकिन हमें यह पता था कि एक मामा जी भी है। भीड़ में जब लोगों को मामा-मामा बोलते हुए सुना तो हम लोग भी मामा जी मामा जी कहने लगे इसके बाद उन्होंने हमें अपने पास बुला लिया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418