

कलेक्टर एसपी ने संभाली जांच की कमान

जबलपुर का मुख्य पटाखा बाजार हुआ सील, कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
(जबलपुर की 137 रजिस्टर्ड लाइसेंसी इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है )
जबलपुर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को जिले में अवैध पटाखा बाजार की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह प्रशासनिक अमले के साथ शहर में उतरे और पटाखा की दुकान में जांच की। कलेक्टर सबसे पहले कांठौदा पटाखा बाजार पहुंचे और दुकानों की जांच की। निरीक्षण में कलेक्टर ने पाया कि कांठौदा बाजार की दुकानों में भारी अनियमितता हुई है, लिहाजा ऐसी दुकान जो कि नियम का पालन नहीं कर रही है, उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर कलेक्टर और एसपी के साथ-साथ एसडीएम,सीएसपी सहित पुलिस अमला भी शहर की सड़कों में था। इधर कलेक्टर और एसपी मानेंगाव स्थित पटाखा फैक्ट्री पहुंचे और फैक्ट्री में रखे बारूद की जांच की। कलेक्टर ने बताया कि जबलपुर में 137 यूनिट है और सभी की जांच करवाई जा रही है। कांठौदा की कई दुकानों में स्टाक सही नहीं पाया गया है, जिसकी जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मानेगांव की फैक्ट्री को लेकर कलेक्टर ने बताया कि यहां पर फुलझड़ी बनाई जाती है, जिससे कि विस्फोट होने की उम्मीद बहुत ही कम है। सरकार के नियम का यहां पालन भी हो रहा है। कलेक्टर ने बताया कि बरेला थाना के नीमखेड़ा में अवैध पटाखा बनाने वालों की सूचना मिली है,जहां पर की पुलिस की टीम भेजी गई है।
कलेक्टर-एसपी के निर्देश पर पुलिस का अमला भी सड़क पर है। सीएसपी रितेश सिंह शिव कोतवाली के आसपास पहुंचे जहां उन्होंने कई दुकानों की सर्चिंग की। सीएसपी ने बताया कि मिलौनीगंज में आलम पटाखा स्टोर है जहां पर कि चेकिंग के लिए पहुंचे थे, पर दुकान संचालक नहीं आए थे। सीएसपी ने बताया कि दुकान संचालक को फोन करके बुलाया गया, पर जब वह नहीं आया तो दुकान को सील कर दिया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि आज बुधवार को निरीक्षण टीम के द्वारा जबलपुर की 137 रजिस्टर्ड लाइसेंसी इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके चलते आज माढ़ोताल ग्रीन सिटी स्थित कठोँदा प्लांट के पास बने मुख्य पटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि उक्त बाजार में सुरक्षा के जो भी नियम कानून है। उनका दुकानदारों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। साथी ही दुकानदारों ने कितना स्टॉक रखा है, इसका भी मेंटेनेंस दुकानदारों द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है। इन सभी चीजों को देखते हुए पटाखा बाजार को सील कर दिया गया है।

नियमित जारी रहेगी जांच
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि नीमखेड़ा स्थित पटाखा फैक्ट्री का भी आज टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा गलगला गुरंदी बाजार में बनी पटाखो की दुकानों मैं पहुंच कर सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
कलेक्टर ने आगे बताया कि अगर कहीं अवैध पटाखा फैक्ट्री पाई जाती है तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीएम आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418