

नायब तहसीलदार चेतराम पंधा को आया पैरालिसिस का अटैक, अस्पताल में भर्ती किए गए

जबलपुर
गोरखपुर न्यायालय में पदस्थ नायब तहसील चेतराम पंधा जो शासकीय कार्य के लिए कल माननीय न्यायालय गए हुए थे वहां पर अचानक उनका पैर उठाना बंद हो गया जिसकी जानकारी तहसीलदार भारत सोनी को लगी उन्होंने तत्परता दिखाते हुए डॉक्टर अनुपम साहनी की अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने जांच उपरांत बताया कि उनको पैरालिसिस का अटैक आया है वे भर्ती है परिवार वालों ने दूरभाष पर बताया कि उनको नागपुर इलाज के लिए ले जा रहे हैं
कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम परिवार ईश्वर से उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418