

सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें और तत्परता से निराकरण करें….कलेक्टर दीपक सक्सेना

(प्रकरणों का निराकरण कर जिले की रैंकिंग सुधारें)
जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि लंबित पत्रों का निराकरण तत्परता से करें। सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें। सभी जिला अधिकारी इस दिशा में अपना ध्यान केन्द्रित करें और शिकायतों का निराकरण करें और जिले का रैंकिंग सुधारें। इस दौरान मुख्य रूप से खुले में ट्यूबवेल जो खुले हैं उन्हें बंद करने, पारिवारिक पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, अनुग्रह राशी, पीएम जनमन, साइबर तहसील, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े प्रकरण आदि के साथ अन्य मुद्दो के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418