

जागरूकता, स्वस्थ जीवनषैली और उपचार कैंसर को हराने में कारगर: डाॅ आर पी त्रिपाठी
विष्व कैंसर दिवस: सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को वितरित किए फल

सिहोरा
कैंसर की जागरुकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित 4 फरवरी को विष्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका लक्ष्य कैंसर और इस बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। हर वर्ष इस गंभीर बीमारी से लाखों लोग समय से पहले ही दम तोड देते हैं, इसलिये समय कि मांग है कि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यवहारिक रणनीत और स्वास्थ जीवनषैली जैसे की सेहतमंद भोजन, नियमित व्यायाम, नशा मुक्त जीवन एवं अच्छी नींद लें। यह बात डॉ आरपी त्रिपाठी कैंसर नोडल ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल सिहोरा ने विष्व कैंसर दिवस पर रविवार को कार्यषाला में कही। शरीर में असाधारण लक्षण जैसे की कोई भी गठान, मल-मूत्र बलगम में रक्त, किसी घाव का ठीक न होना,नये तिल या त्वचा पर धब्बे अस्पस्टीकृत तरीके से वजन घटना, असमान्य दर्द, लगातार सूान असमान्य रक्त स्राव लक्षण आने पर तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें।
मरीजों को किया फलों का वितरण
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल सिहोरा में मरीजों को फलों का वितरण किया गया। कैंसर नोडल ऑफिसर डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति में मरीजों को वितरण किया गया। आयोजन में जनपद सदस्य नीरज पाण्डेय, दिव्या पाण्डेय, निशेश ठाकुर, ऋषभ द्विवेदी, विनय जैन, आशीष सरदार, दीपक साहू, आशीष नामदेव, ज्ञानसागर द्विवेदी, पवन कुशवाहा, नितिन कोहली तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418