


मस्तूरी। विधानसभा के सीपत क्षेत्र में न्याय का हक,मिलने तक का स्लोगन के साथ एवं युवा विरोधी मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर युवा कांग्रेस सीपत के कार्यकर्ताओ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से (विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सुनील पटेल, उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णनन, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रितेश पनौरे, वीरेंद्र कुमार लैहर्षण (जिला महासचिव युवा कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर), ऋतुराज भार्गव (महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा मस्तूरी), वीरेंद्र सूर्या (जिला उपाध्यक्ष, NSUI बिलासपुर), गौतम खरे (ब्लॉक अध्यक्ष NSUI सीपत), देवेंद्र सुनहरे, नमन वर्मा, चंद्रहास सूर्यवंशी, सूरज डोंगरे, लक्ष्मी साहू, टिका राम श्रीवास, ऋषभ कान्त आदि युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।