

सिहोरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल, भाजपा में जाने का यह बताया कारण

सिहोरा
सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी एवं वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे के साथ एकता ठाकुर मुन्नू दीक्षित और आशीष पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
एकता ठाकुर ने फोन से बातचीत के दौरान बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के आमंत्रण को ठुकराने से आहत थी। जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना बेहतर समझा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के और कई बड़े नेता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418