


बिलासपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है बिलासपुर आम आदमी पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने अब भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाया हैं और कहा है कि चुनाव के पूर्व जनता का वोट बटोरने के भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सभी महिलाओं को₹1000 मासिक दिए जाने के लिए प्रदेश की भोली भाली महिलाओं को महतारी वंदन योजना का सपना दिखाया था लेकिन अब भाजपा अपने वादे से मुकर रही है भाजपा ने अब नए नियम जारी कर केवल पात्र महिलाओं को ही महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने का ऐलान किया है जो प्रदेश की महिलाओं के साथ छलावा है आम आदमी पार्टी भाजपा की इस नीति का घोर विरोध करती है और मांग करती है कि भाजपा हर महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दें ।