

ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कर कराएं परीक्षा की तैयारी : सी ई ओ जयति सिंह

सिहोरा
परीक्षा का समय अत्यधिक नजदीक है कम समय में छात्र-छात्राओं को परीक्षा की अच्छी तैयारी कर कर उन्हें सफलता के मूल मंत्र को बताने के उद्देश्य से विकासखंड सिहोरा के पंडित विष्णु दत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं कि शाला प्रभारीयों की एक आवश्यक बैठक में परीक्षा विषयक निर्देश देते हुए कहा कि जिसमें सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह ने परीक्षा के अंतिम समय आगामी दिवसों में ब्लूप्रिंट के आधार पर विद्यार्थियों को अभ्यास पेपर हल कराने की बात कही, शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए सभी से कड़ी मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा, सी ई ओ ने पर्यवेक्षण कार्य के बाद शाला पहुंचकर पढ़ाने की बात कही।छात्रों को अधिक से अधिक अभ्यास के अवसर उपलब्ध कराने एवं मानिटरिंगकर्ताओं को भी स्कूलों के सतत निरीक्षण कर शिक्षकों के किए जा रहे प्रयास ,पाठ्यक्रम की स्थिति, अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन अभ्यास पेपर हल कराये जाने अच्छे से कापियां जांच कार्य कर निरीक्षण करने कहा गया।
डी पी सी योगेश शर्मा, ए पी सी प्रेम नारायण तिवारी एवम राजेश तिवारी, बी आर सी सी बृजेश श्रीवास्तव, अश्वनी उपाध्याय राकेश पटेल आदि ने शाला प्रभारियों को बताया कि ब्लूप्रिंट के माध्यम से ही प्रश्न पत्र में अंकों का विभाजन, सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का समावेश तथा बच्चों के ज्ञान के विस्तृत आकलन के लिए सभी प्रकार के प्रश्नों वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय को शामिल किया गया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418