

स्माई ट्रेन योजना से छवि को मिला नया जीवन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्माई ट्रेन योजना से कटे फटे तालू से ग्रसित बालिक छवि मिश्रा को मिला लाभ
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में बालिक छवि मिश्रा पिता पंकज मिश्रा माता लकी मिश्रा उम्र 1 वर्ष निवासी ग्राम रौंसरा,ब्लॉक मझौली जिला जबलपुर का स्माई ट्रेन योजना के माध्यम से कटे फटे तालू की सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया गया।
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में ग्राम रौंसरा में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची आर.बी.एस.के. टीम डॉ. रविकांत मिश्रा, डॉ. खुश्बू बैरागी, सी.एच.ओ. अंशु रघुवंशी ए.एन.एम. भारती कोरी ने पाया कि बालिक छवि मिश्रा जन्म से कटे फटे तालू से ग्रसित थी। बालक के कटे फटे तालू की सर्जरी दुबे सर्जिकल, घमापुर में डॉ. गुंजन दुबे व उनकी टीम द्वारा निशुल्क की गई। सफल सर्जरी के बाद बच्चे के परिवार ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, डॉ. संजय मिश्रा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीष मिश्रा-सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक आर.बी.एस.के एवं आर.बी.एस.के टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार माना ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418