


बिलासपुर। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज अंतरिम बजट पेश किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ससंद में बजट पेश किया. इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य के निर्माण का बजट बताया है. वहीं भाजपा किसान मोर्चा के सहकोष अध्यक्ष बीपी सिंह ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. श्री सिंह ने कहा कि इस अंतरिम बजट में विकसित भारत की झलक देखने को मिली है
भारत बन रहा नंबर वन
सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के रूप में भारत नंबर वन पर रहा है. बजट में महिला, युवा, किसान और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. केंद्रित मंत्री वित्त मंत्री ने स्वागत योग्य बजट रखा है. छत्तीसगढ़ में भी केंद्र के बजट की झलक दिखाई देगी केंद्रीय बजट भारत को नई दिशा प्रदान करेगा
बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान
बीपी सिंह ने कहा की इस बजट में विकसित भारत का विजन है. भारत आने वाले समय में पांच ट्रिलियन इकोनॉमी में शुमार हो जाएगा. इस बजट में गांव, गरीब महिला और किसानों का ध्यान रखा गया है ।