


रोटरी क्लब एवं निजात के अंतर्गत पुलिस मैदान के कार्यक्रम में लगाई गई यातायात की प्रदर्शनी

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के दिशा निर्देशन अनुसार उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू के नेतृत्व में, सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।इसी क्रम में जिला ऑटो संघ के समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने तारबहार परिसर स्थित आईटीएमएस की कार्य प्रणाली एवं यातायात नियमों के प्रति जानकारी को आत्मसात किया।


यातायात जागरूकता के क्रम में ही डी0पी0 शैक्षणिक महाविद्यालय कोनी में जिला रोड सेफ्टी सेल के उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे,आरक्षक जावेद अली, शैलेंद्र सिंह और भुवनेश्वर मरावी द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से यातायात नियमों की जानकारी देते हुए एवम यातायात संबंधी गीत की प्रस्तुति कर,वहां के शैक्षणिक विद्यार्थियों को यातायात नियमों तहत के प्रति जागरूक किया।


यातायात सड़क सुरक्षा के अंतर्गत अतिथि कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब एवं निजात कार्यक्रम के तत्वाधान में आयोजित पुलिस ग्राउंड में म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिता में यातायात पुलिस की तरफ से यातायात के स्टॉल लगाकर आमजन को यातायात संबंधी उपकरण एवं नियमों के बारे में जानकारी दी गई।