


बिलासपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए यदि कोई प्रत्याशी उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर किए हों तो वे इसकी सूचना 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर को देवें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि यदि उनकी ओर से इस आशय की कोई सूचना नहीं मिलेगी तो 12 बजे के बाद स्ट्रांग रूम खोली जाएंगी और ईवीएम मशीनें वेयरहाउस में शिफ्ट की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मतगणना उपरांत ईवीएम मशीनें कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं। इन मशीनों को लोकसभा चुनाव में उपयोग के मद्देनजर इनकी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की जाएगी। राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोलकर मशीनों को जिला कार्यालय परिसर स्थित वेयर हाउस लाया जाएगा। वहां पर इसकी एफएलसी की जायेगी। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव परिणाम की घोषणा के 45 दिनों तक प्रत्याशियों को उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की समयसीमा होती है। ये अवधि अब समाप्त हो चुकी है। जिले की छह विधानसभा क्षेत्र – कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तुरी के चुनाव के लिए 108 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़े थे।