

त्रिभुज, चतुर्भुज की आकृति देख गणित विषय में छात्र होंगे पारंगत

सरपंच के सहयोग से शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी कला में शुरू हुआ मैथमेटिक्स पार्क
सिहोरा
सिहोरा विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी कला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में गणित विषय की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने मैथमेटिक्स पार्क तैयार किया गया है। मैथमेटिक्स पार्क में त्रिभुज, चतुर्भुज, आयत, बेलन, शंकु और गिनतारा के चित्र बनाए गए। छात्र-छात्राएं इन चित्रों की आकृति को देख गणित विषय में पारंगत होंगे।
स्कूल की प्रधान अध्यापक भाग्यश्री पहारिया ने बताया कि मैथमेटिक्स पार्क तैयार करने में ग्राम पंचायत जुनवानी कला के सरपंच विनय पटेल पूरा सहयोग किया। उनके द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से मैथमेटिक्स पार्क स्कूल में शुरू हुआ। शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में कक्षा पहली से आठवीं तक 95 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। सभी छात्र और छात्राएं अब इन चित्रों की आकृति के माध्यम से गणित को अच्छे से सीख सकेंगे।
गणित विषय में हो सकेंगे पारंगत
स्कूल परिसर में बनाए गए मैथमेटिक्स पार्क में गणित विषय से संबंधित चित्र बनाए गए। छात्र-छात्राएं इन चित्रों की आकृति को देख गणित विषय में पारंगत होगे। वह समझ सकेंगे कि त्रिभुज चतुर्भुज और आयत की आकृति कैसे होती है इनमें आपस में क्या अंतर होता है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418