Friday

14-03-2025 Vol 19

दर्रीघाट सेक्टर सुपरवाइजर को हटाने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ आज परियोजना अधिकारी को सौंपेगा ज्ञापन


बिलासपुर।मस्तूरी के मल्हार में रविवार को हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संगठन के विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर जिला अध्यक्ष कोमल मेश्राम के सामने अपनी बात रखी ।
साथी संगठन द्वारा आगामी रण नीतियों पर भी चर्चा हुई इस दौरान दर्रीघाट सुपरवाइजर का मामला भी पूरे समय बैठक में चर्चा का विषय बना रहा सुपरवाइजर को लेकर आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि यदि जल्द ही सुपरवाइजर को सेक्टर से नहीं हटाया गया तो पूरा संघ एक राय होकर आंदोलन करेगा।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सोमवार याने आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ मस्तूरी एकीकृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सेक्टर सुपरवाइजर को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपेगा बता दें कि दर्रीघाट सेक्टर सुपर वाइजर को लेकर लंबे समय से शिकायतों का दौर जारी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह सहित भाजपा मंडल युवा मोर्चा द्वारा भी विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री को शिकायत की गई है।
साथ ही हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को ज्ञापन सौंपा गया है।
जिसमें सेक्टर दर्रीघाट सुपरवाइजर को हटाने की मांग की गई है ।

परियोजना अधिकारी ने लिखा है विभाग को पत्र

सेक्टर सुपरवाइजर को हटाने के लिए एकीकृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी मस्तूरी ने भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यों में अनियमितता का हवाला देते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।

bloggingpro bloggingpro