


बिलासपुर। Edulize Foundation और winsys Academy द्वारा 26 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉ. मानसिंह साहु Edulize foundation के डायरेक्टर बजभूषण यादव, Winsys foundar प्रदीप अनंत ने ध्वजा रोहण किया। उसके पश्चात छात्र छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।

बच्चों द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस दौरान लायंस के अध्यक्ष के. के. श्रीवास्तव अपने आप को नहीं रोक पाए उन्होंने अपने गीतों’ से छात्रों में उत्साह और भी भर दिया । प्रदेश सचिव से हमे इस अवसर पर उपभोक्ता के अधिकार व कर्तव्य के बारे में भी छात्रो को अवगत कराया। छात्रो के रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीतों से ऐसा लगा कि आज फिर पूर्ण स्वतंत्रता से उत्साह मना रहे हैं ।