

विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण

सिहोरा
विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण विधायक संतोष बरकडे द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं वरिष्ठों की उपस्थिति में किया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे,जयप्रकाश दुबे,अंजना सराफ,राजेश दाहिया,अंकित तिवारी,अनुपम सराफ,किशन जानवानी,विनय जैन,शिशिर पांडे, बेबी विनय पाल,माधव मिश्रा,राजा ठाकुर,गीता पटेल,साधना साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418