

खितौला में 5101 दीपों का हुआ प्रज्जवलन, भगवान श्रीरामलाल का किया भव्य स्वागत

सिहोरा
राधा कृष्ण मंदिर खितौला में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिर समिति एवं खितौलावासियों ने मिलकर 5101 दीपों का एक साथ प्रज्जवलन कर भगवान श्री राम के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए। शाम छह बजते ही जैसे ही हजारों दीपक एक साथ जगमग हुए वैसे ही नगर वासी श्रद्धा भाव से भारी संख्या में जुड़ते गए और सभी ने ढोल मंजीरा के साथ भगवान राम के स्वागत में नृत्य किया, दीप जलाए और खुशियां एक साथ बांटी।
दीपों की सजी झांकी
भक्तो ने मंदिर प्रांगण में दीपों के माध्यम से भगवान श्री राम की जय घोष जय श्री राम,धनुष बाण, हनुमान जी महाराज का गदा सहित अनेक प्रकार की झांकियों की आकृति दीपों के माध्यम से बनाई। दीपों के जलते ही ये आकृतियां दूर से जगमगाती दिख रही थी।
दिन में देखा सीधा प्रसारण
इससे पहले मंदिर प्रांगण में ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी जिसमे सभी भक्तो ने मिलकर एक साथ अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखा।खितौला नगर में लोगो ने जहां तहां अनेक आयोजन तो किए पर एक बड़ा आयोजन 5101 दीपों का प्रज्जवलन रहा। इस भव्य आयोजन में नगर के कृष्ण कुमार नायक, नवदीप शुक्ला, नवीन शुक्ला, मदन उरमलिया, नरेंद्र त्रिपाठी, वैभव पांडे, अशोक अवस्थी आदि का सहयोग रहा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418