

राशन की पात्रता श्रेणी से अलग करने पर विधवा महिला राशन पाने मोहताज
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कछपुरा के पोषक ग्राम घोराकोनी की रहने वाली विधवा महिला संटो बाई पति जियालाल यादव ने बताया की वह एक विधवा एवं निर्धन महिला है जो पिछले अनेक वर्षों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत एएवाय यानि अंतोदय अन्न योजना की पात्रता पर्चीधारी थी। जिसे प्रत्येक माह संबंधित नजदीकी राशन दुकान से 35 किलो राशन एवं एक किलो शक्कर मिलती थी परंतु अनायास पिछले महीने उक्त राशन पात्रता पर्चीधारी विधवा महिला संटोबाई यादव का नाम पात्रता श्रेणी से डिलीट कर दिया गया जिससे उसका राशन बंद हो गया जिस कारण उसको अपना उदर पोषण करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
महिला ने अनेकों बार जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों अधिकारियों से अपनी पात्रता पर्ची सुधरवाने के लिए आरजू मिंनत कर रही है परंतु कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पीडित महिला घोराकोनी गांव की सबसे निर्धन विधवा महिला है जो दूसरों की झोपड़ी में रहकर अपना गुजर बसर करती है आखिर इसका नाम किसने डिलीट कर दिया गया। जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते उक्त विधवा महिला राशन पाने के लिए दर-दर भटक रही है।
ग्राम पंचायत कछपुरा के सहायक सचिव धर्मेंद्र पटेल ने बताया की संटोबाई यादव का नाम अंत्योदय अन्न योजना की श्रेणी से भोपाल स्तर से डिलीट हुआ है जिसे राशन मित्र एप में सुधारने की कोशिश की जा रही है परंतु सुधार नहीं हो रहा है जिसे अब बीपीएल श्रेणी की नई पर्ची जनरेट करने
की प्रक्रिया की गई है।
इनका कहना
मुझे आपसे सूचना प्राप्त हुई है की संटो बाई यादव का नाम राशन की एएवाय पात्रता श्रेणी से नाम कट गया है मैं इसकी जांच करवाती हूं।
अर्चना कुमारी, एसडीएम सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418