

भय प्रगट कृपाला दीन दीनदयाला, कौषल्या हितकारी
राममय हुई संतों की नगरी सिहोरा: राम दरबार के साथ निकली श्रीराम षोभायात्रा, 31 सौ दीप जलाकर भगवान का स्वागत, जगह-जगह भंडारा, भव्य आतिषबाजी

सिहोरा
श्री अयोध्याधाम में षुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी ने जैसे ही रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की वैसे ही सिहोरा नगर के साथ पूरे देष में उत्सव षुरू हो गया। मठ-मंदिर और देवालय भय प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौषल्या हितकारी की चैपाइ से गूंज उठे। युवाआंे की टोली मंदिर के सामने और चैराहों पर डीजे, ढोल नगाडों के साथ ध्वज लिए जय श्रीराम के नारों के साथ झूम उठे। उसके बाद आतिषबाजी का दौर षुरू हुआ, जो करीब दो घंटांे तक जारी रहा। संतों की नगरी सिहोरा राम के रंग में रंग गई।
मंदिरों में श्रीराम जय राम जय-जय राम के हुए भजन

श्रीराम जानकी मंदिर सरावगी मोहल्ला, कालभैरव चैक, झंडा बाजार, जय ज्योति समिति आजाद चैक, पंचमुखी हुनमान मंदिर नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, ज्वालामुखी मंदिर, हनुमान व षनि मंदिर, श्री षिव मंदिर बाबाताल में रामधुन संकीर्तन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही श्रीराम जय राम जय-जय राम के भजन भक्तों ने गाए। खितौला में राम-सीता, लक्मण एवं हनुमान एवं भरत-षत्रुध्न की झांकी महाकाली-महागौरी समिति द्वारा रेलवे फाटक, वन विभाग नाका, खितौला बाजार, बस स्टैंड, बरा मोहल्ला होते हुए नृसिंह मंदिर में सम्पन्न हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
राम दरबार के साथ निकली षोभायात्रा, हुई महाआरती
श्री षिवमंदिर बाबाताल से षाम छह बजे राम युवा सेना के संयोजन में श्री राम दरबार की झांकी के साथ भव्य श्रीराम यात्रा निकली, जो पुराना बस स्टैंड, गौरी तिराहा, आजाद चैक, झंडा बाजार, कालभैरव चैक, महावीर चैक, मैना कुंआ होते हुए प्रारंभिक स्थल बाबाताला मंदिर मंे सम्पन्न हुई। उसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
31 सौ दीप जलाकर भगवान का स्वागत
सीएम राइज स्कूल सिहोरा के छात्र-छात्राआंे द्वारा प्रांगण में 31 सौ दीप जलाकर प्रभु श्री रामलला का स्वागत किया गया। साथ ही आकर्षक रांगोली बनाई, दो देखते ही सबका मन मोह रही थी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418