

सतधारा मेला में उमडी लोगों की भारी भीड

मौत का कुंआ, क्राॅस झूला में महिलाओं, बच्चों को जमावडा, आकर्षक घरेलू सामग्री की खरीदारी तेज
सिहोरा
हिरन नदी के तट पर मकर संक्रांति से आयोजित प्रसिद्ध सतधारा मेला में लोगांे की भारी भीड उमड रही है। भगवान शिव-पार्वती के दर्शन करने के बाद महिलाओं, बच्चांे के साथ बुर्जुग भी अपनी-अपनी जरूरतों का सामान लेने के लिए दूर-दूर से मेला में पहुंच रहे है। जनपद पंचायत सिहोरा की देखरेख में लगने वाले मेला में करीब चार सौ दुकानें लगी है। जिसमें मनिहारी, बच्चों के खिलौने, गृहस्थी का सामान, मनोरंजन गेम, पुराना कपडा बाजार, चाय-पान के साथ खाने में चाट-फुल्की, डोसा आदि के लिए भारी संख्या मंे सिहोरा सहित आसपास के ग्रामों से लोग पहुंच रहे है।
मौत का कुंआ, आधा दर्जन झूले बने आकर्षक का केन्द्र
सतधारा मेला मंे लोगों के मनोरंजन के लिए संसाधन तो हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भीड करीब आधा दर्जन विभिन्न प्रकार के झूलों की तरफ देखी जा रही है। वहीं मोटर साइकिल व कार रेसिंग के अद्भुत करतब से लोग दांतों तले उंगलियां दबाने मजबूर हो जाते है। पूरे मेला में सबसे ज्यादा बच्चों, महिलाओं और युवाओं की भीड यहीं देखने को मिल रही है। वहीं गगनचुंभी झूलांे मंे बैठे लोगांे की आवाज और शोरगुल मेला की भव्यता को दर्शाता है।
चप्पे-चप्पे में कैमरे, पुलिस की सतत निगरानी
मेले में उमडने वाली भीड को नियंत्रित करने के चैराहों-तिराहांे पर कैमरे लगाए गए है। मेला में पुलिस बल पूरी तरह सतत निगाह रखे है। करीब 17 एकड मंे लगे लगा मेला 26 जनवरी तक चलेगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418